September 19, 2024

State specific id kya hai | what is state specific id in hindi

(स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या होता है, स्टेट स्पेसिफिक ईद इन हिंदी, state specific id in hindi, E-Shram state specific id kya hai, meaning, example, jharkhand, chhattisgarh, maharashtra, Odisha, Delhi, bihar Haryana, Uttar Pradesh state specific id kya hai)

state specific id kya hai :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग state specific id in hindi के बारे में बात करने वाले हैं कि स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या है? (state specific id kya hai in hindi) इसके सिवाय आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि state specific id in hindi meaning with example क्या है।

और इसके अलावा आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि e Shram state specific Id kya hai और jharkhand, maharashtra, bihar Haryana, Uttar Pradesh state specific id kya hai तो यदि आप इन सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आजकल के साथ बने रहे और चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं कि स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या है?

Contents hide

स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या है? (state specific id kya hai)

State Specific Id का मतलब एक ऐसा आईडी होता है जिससे प्रूफ हो की आप उसी राज्य के निवासी हैं यानी की स्टेट स्पेसिफिक आईडी यह प्रमाणित करता है आप उस राज्य में कई सालों से रह रहे हैं। अगर हम कुछ स्टेट स्पेसिफिक आईडी की बात करें तो State Specific Id है जैसे कि राशन कार्ड (NFSA Card), संभल कार्ड आदि। ऐसे दस्तावेज को स्टेट स्पेसिफिक आईडी कहते हैं।

अगर हम सरल शब्दों में बात करें तो State Specific Id का मतलब यह है कि यदि  कोई डाक्यूमेंट्स या कोई दस्तावेज से पता चले कि आप किसी राज्य में बहुत समय से रह रहे हैं स्टेट स्पेसिफिक आईडी का सीधा मतलब किसी दस्तावेज के माध्यम से राज्य का नागरिक प्रमाणित हो तो उसे ही State Specific Id कहा जाएगा। यदि आपके पास राशन कार्ड है तो इससे यह प्रमाणित होता है कि आप उस राज्य में कई सालों से रह रहे हैं और राशन ले रहे हैं।

State specific id in hindi meaning

State Specific Id का meaning होता है की हम उस State के नागरिक है और उस State में काफी वर्षो से रह रहे है. यदि आपके पास राशन और कार्ड वोटर आईडी जैसे डॉक्यूमेंट है तो इससे यह पता चलता है कि आप उस राज्य में काफी वर्षों से रह रहे हैं और इसी को State Specific ID कहा जाता है।

Normal documents और State Specific Id में अंतर क्या है?

वैसे तो normal documents और State Specific Id में ज्यादा कोई अंतर नहीं है लेकिन नार्मल डॉक्यूमेंट जैसे कि Aadhar card, voter ID card, driving licence आदि आपके व्यक्तिगत पहचान करने में मदद करता है  जबकि कोई State Specific Id जैसे कि राशन कार्ड आपके किसी राज्य में रहने की प्रमाण देता है.

normal documents भी आपके पुरे address को प्रमाणित करता है. लेकिन ऐसे normal documents या ID यह नहीं बताता की आप उस state में कितने वर्षो से रहते आ रहे है। जबकि एक राशन कार्ड से यह पता लगाया जा सकता है कि आप उस राज्य में कब से रह रहे हैं इन दोनों डाक्यूमेंट्स में बस एक ही अंतर है एक व्यकिगत के प्रमाण को दर्शाता है वही एक आपके राज्य के नागरिक होने का और राज्य में रहने का पर मार देता है।

State specific id के फायदे  

स्टेट स्पेसिफिक आईडी (state specific id) को बनवा लेने के बाद नागरिकों को सरकार की तरफ से बहुत लाभ दिए जाते हैं जैसे कि स्टेट स्पेसिफिक आईडी के द्वारा आप सरकार के द्वारा  दिए गए स्कीम का लाभ उठा सकते हैं स्टेट स्पेसिफिक आईडी से सरकार को यह भी पता लग जाता है कि आपको किस किस योजना और स्कीम का लाभ दिया जा रहा है,

और स्टेट स्पेसिफिक आईडी से सरकार को यहां पहचानने में मदद मिलती है कि आप इस स्टेट का है या नहीं। इसके अलावा भी स्टेट स्पेसिफिक आईडी के और बहुत सारे फायदे होते हैं।

स्पेसिफिक id की मान्यता इन स्टेट में है।

State Specific ID वाले राज्य जहां स्टेट स्पेसिफिक आईडी मान्य है.

No.HindiEnglishState Specific ID
1.आंध्र प्रदेशAndhra PradeshAP
2.अरुणाचल प्रदेशArunachal PradeshAR
3.असमAssamAS
4.बिहारBiharBR
5.छत्तीसगढ़ChhattisgarhCG
6.गोवाGoaGA
7.गुजरातGujaratGJ
8.हरियाणाHaryanaHR
9.हिमाचल प्रदेशHimachal PradeshHP
10.जम्मू और कश्मीरJammu and KashmirJK
11.झारखंडJharkhand JH
12.कर्नाटकKarnatakaKA
13.केरलKeralaKL
14.मध्य प्रदेशMadhya PradeshMP
15.महाराष्ट्रMaharashtraMH
16.मणिपुरManipurMN
17.मेघालयMeghalayaML
18.मिजोरमMizoramMZ
19.नागालैंडNagalandNL
20.उड़ीसाOrissaOR
21.पंजाबPunjabPB
22.राजस्थानRajasthanRJ
23.सिक्किमSikkimSK
24.तमिलनाडुTamil NaduTN
25.त्रिपुराTripuraTR
26.उत्तराखंडUttarakhandUK
27.उत्तर प्रदेशUttar PradeshUP
28.पश्चिम बंगालWest BengalWB
29.तमिलनाडुTamil NaduTN
30.त्रिपुराTripuraTR
31.अंडमान और निकोबार द्वीप समूहAndaman and Nicobar IslandsAN
32.चंडीगढ़ChandigarhCH
33.दादरा और नगर हवेलीDadra and Nagar HaveliDH
34.दमन और दीवDaman and DiuDD
35.दिल्लीDelhiDL
36.लक्षद्वीपLakshadweepLD
37.पांडिचेरीPondicherryPY

E-Shram state specific Id kya hai (What is Shram state specific ID?)

Shram card एक State Specific Id है जो यह प्रमाण करता है कि आप उस राज्य के ही निवासी हैं और आप उस राज्य में रहते हैं।

Benefits of E-Shram Card in Hindi

दोस्तों E-Shram state Specific Id कार्ड बनवाने का बहुत सारा फायदे है तो चलिए जानते हैं उन्हीं सभी कुछ E-Shram Card फायदे के बारे में,

  • Shram state Specific Id कार्ड बनवाने के बाद आपको 60 वर्षो के बाद 3000 रूपये तक का पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
  • यदि आप 60 वर्ष के हो जाते हैं और आपके पास  E-Shram Card है तो आपको कोई  कोई भी दुर्घटना के दौरान 50,000 रुपये तक के बीमा मिल सकता है।
  • यदि किसी कारणवश लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो सभी लाभ लाभार्थी के पत्नी को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे।

इसके अलावा E-Shram state Specific Id card बनवाने के बहुत सारे फायदे हैं।  जिसका लाभ आप E-Shram card बनवा कर ले सकते हैं।

E-Shram state specific Id के लिए आवेदन पात्रता (Who will be eligible for E-Shram card?)

दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि State Specific Id kya hai  तो आइए अब हम लोग जानते हैं कि E-Shram state specific Id के लिए कैसे कर सकते हैं।

E-Shram Specific Id के लिए यह जरूरी है कि आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले होने चाहिए जैसे कि खेतिहर, स्ट्रीट वेंडर, खेतिहर मजदूर, रिक्शा चालक, प्रवासी श्रमिक, नाई,  इसके अलावा सब्जी और फल विक्रेता, प्रवासी श्रमिक, Shram Specific Id card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

E-Shram state Specific Id कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar card
  • बैंक पासबुक
  • mobile number
  • राशन कार्ड/बिजली बिल

E-Shram state specific Id कार्ड के लिए अप्लाई kaise कर सकते हैं?

  • E-Shram state specific Id कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको E-Shram card पोर्टल में जाकर आपको registration करवाना होगा.
  • आप E-Shram card के लिए registration  किसी साइबर कैफे में भी जाकर कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप आप E-Shram Specific Id के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सुब डिस्ट्रिक्स  या डिस्ट्रिक्स में जाकर भी कर सकते हैं।

What is e Shram card eligibility? ई श्रम कार्ड पात्रता क्या है?

ई श्रम कार्ड के पात्रता असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोग है जैसे खेतिहर, स्ट्रीट वेंडर, मजदूर, ई श्रम कार्ड एलिजिबल है।

Can normal people apply for e Shram card? क्या सामान्य लोग ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?

कोई भी व्यक्ति यदि 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच है तो वह e Shram card के लिए अप्लाई कर सकता है।

How can I check my SRAM card? मैं अपने SRAM कार्ड की जांच कैसे कर सकता हूं?

 यदि आप का सवाल है कि मैं अपने SRAM कार्ड की जांच कैसे कर सकता हूं तो आप अपनी SRAM card के जांच करने के लिए SRAM card पोर्टल पर जा सकते हैं।

Watch This :-

Video Credit By :- Online SamadhanYoutube Chaneel

FAQ, state specific id in hindi

Q. uttar pradesh state specific id kya hai (up state specific id in hindi)

Ans:- यदि हम बात करें uttar pradesh के state specific id की तो uttar pradesh की state specific id UP है।

Q. haryana state specific id kya hai     

Ans:- haryana की state specific id HR है।

Q. jharkhand state specific id kya hai

Ans:- jharkhand राज्य की state specific id JH है।

Q. maharashtra state specific id kya hai      

Ans:- maharashtra राज्य की state specific id MH है।

Q. bihar ka state specific id kya hai

Ans:- bihar राज्य की state specific id BR है।

Q. mp state specific id kya hai

Ans:- Madhya Pradesh राज्य की state specific id mp है।

Q. Odisha state specific id kya hai

Ans:- Odisha राज्य की state specific id OR है।

Q. Chhattisgarh state specific id kya hai     

Ans:- chhattisgarh राज्य की state specific id CH है।

Q. delhi ki state specific id kya hai

Ans:- delhi की state specific id DL है।

[ अंतिम विचार ] – state specific id kya hai in hindi

दोस्तों हमें उम्मीद है कि अब आपको state specific id in hindi से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुके होगी और आप जान चुके होंगे कि स्टेट स्पेसिफिक आईडी क्या है? (state specific id kya hai in hindi) और Haryana, Uttar Pradesh state specific id kya hai

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में स्टेट स्पेसिफिक आईडी से जुड़ी सभी जानकारियों को बताया है जैसे कि state specific id in hindi meaning with example और उसके बाद बताया है कि e Shram state specific Id kya hai तो दोस्त को यहीं पर खत्म करते हैं..  आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद

Also Read :-

Bella Ciao Meaning in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *